आंतरिक मंत्रालय ने कल्चर मंत्रालय के साथ मिलकर एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया
सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने कल्चर मंत्रालय के साथ मिलकर एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत Absher प्लेटफॉर्म ने एक नई सेवा देना शुरू कर दी है। अब इस फ्लेफार्म के जरिए वाहनों के लिए ऐसे प्लेट जारी करेगा जिसमे देश की राष्ट्रीय कल्चर झलकेगी। कल्चर मंत्रालय ने प्लेट पर बनाए जाने वाले डिजाइन को गढ़ा है।

ऐसा होगा डिजाइन
नए नंबर प्लेट में पांच तरह के डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Saudi Vision 2030, दो swords और रंगीन palm का पेड़, दो swords और काला palm का पेड़, the historic Al-Turaif neighborhood in Diriyah, का लोगो और “Al-Hajar” in Al-Ula का लोगो।
मंत्रालय के द्वारा चुने इन डिजाइन में आने वाले सालों की खूबसूरत छबि तो दिखेगी ही लेकिन ऐतिहासिक महत्व को स्थान दिया गया है।



