अवैध काम करने वाले प्रवासियों की चल रही है जांच
KUWAIT में अवैध काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। समय-समय पर सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जांच की जाती है ताकि अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासियों और नागरिकों को गिरफ्तार किया जा सके। वाणिज्य मंत्रालय की Commercial Control Department ने बताया है कि एक वेयर हाउस में जांच की गई थी जिसमें लोगों पर अवैध काम करने का आरोप लगा है। अधिकारियों ने फैक्ट्री को बंद कर दिया है।
यह बताया गया है कि Sabhan इलाके के फूड फैक्ट्री में एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट के डेट को बदला जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि ग्राहकों को ऐसे प्रोडक्ट दिए जा रहे थे जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं थे।
एक्सपायरी डेट को बदल रहे थे कर्मचारी
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि यह पता चला है कि फैक्ट्री के वर्कर उन प्रोडक्ट के एक्सपर्ट डेट को बदल रहे थे जो एक्सपायर होने के कारण कई प्रतिष्ठानों के द्वारा लौटा दिए गए थे। अधिकारियों के द्वारा सारा प्रोडक्ट और इस काम में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट को बरामद कर लिया है।