विदेश न लेकर जाएं यह सामान
अभी फिलहाल अगर ओमान यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है। यात्रा के समय इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि आप के बैग में कौन सा सामान है और कौन सा नहीं। जो सामान एयरपोर्ट तथा विदेश में प्रतिबंधित है उसे नहीं लेकर जाना चाहिए। ऐसा करने वाले को कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ओमान में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध है, इसे अपने साथ न रखें।
RO1,000 ($2,597) का जुर्माना लगाया जाएगा
इसीलिए अगर आपको मान जाए तो अपने बैग का ठीक से निरीक्षण कर ले। Qais Yousef, Minister of Commerce, Industry and Investment Promotion, के अनुसार आने वाले 3 महीनों में प्लास्टिक बैग के इंपोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
अगर इस नियम का कोई उल्लंघन करता है तो उसपर RO1,000 ($2,597) का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी साल जनवरी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके इस्तेमाल बिलकुल न करें।