लोगों के की गई अपील
Income Tax Department ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी ऐसे लोगों की जाल में न आएं जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। ट्वीट में फेक नंबर या कॉल मैसेज के द्वारा फेक नंबर के कारण होने वाली परेशानी से बचे रहें। अब ऑनलाइन सब काम हो रहा है। हर जगह वैसी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे सारे काम ऑनलाइन कर पाएं।
शेयर न करें अपनी जानकारी
इन सुविधाओं के आने के बाद लोग को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ गया है। लोगों को इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए समय समय पर संबंधित अधिकारियों और मंत्रालयों के द्वारा अलर्ट जारी किया जाता रहता है।
इनकम टैक्स का झूठा प्रोफाइल बनाकर कर रहे हैं कॉल
मंत्रालय ने अपने अलर्ट में कहा है कि Income Tax Department Support/Customer Care बनकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की अपील करने वाला प्रोफाइल झूठा है। इसके नंबर पर कभी कॉल न करें और न ही कभी कोई जानकारी शेयर करें।
मंत्रालय ने अपने अलर्ट में कहा है कि इस दिए गए नंबर पर न तो कॉल करें और न ही उधर से कोई कॉल आए तो रिसीव करें। इनकम टैक्स के नाम पर अकाउंट खोलकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
This profile/number, which is posing as Income Tax Department Support/Customer Care, is FAKE. Please do not call the said number or respond to any calls or communication from it asking you to share your personal, financial, or other sensitive information. pic.twitter.com/qAhQMgrKyX
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 6, 2022