तमाम भारतीय प्रवासियों के लिए बड़ी खबर है भारत के राजधानी दिल्ली में लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए इंडिया गेट और आसपास के सारे इलाकों में धारा 144 को लगा दिया गया है और हर तरीके से सतर्कता बरतने के लिए पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है.
https://www.delhibreakings.com/news/144-imposed-in-india-gate-area-delhi/
अभी-अभी ताजा जानकारी के अनुसार भीम आर्मी दिल्ली पहुंच गई है और लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुर्सी छोड़ने के लिए आंदोलन कर रही है जिसके बाद दिल्ली का माहौल काफी अलग हो गया है.
दिल्ली मेट्रो ने बंद कर दिया राजीव चौक और पटेल चौक, जनपथ, अलर्ट के बाद कई स्टेशन को किया गया safe https://t.co/ZqjOPIld5A
— Delhi Breakings (@DBreakings) October 2, 2020
लगातार बिगड़ते हुए माहौल को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक के साथ-साथ पटेल चौक और जनपद के एग्जिट दरवाजों को बंद कर दिया है.
चन्द्रशेखर आजाद शाम 5 बजे पहुंचेंगे जंतर-मंतर, इंडिया गेट पर धारा 144 के चलते बदलाव #HathrasCase https://t.co/RVyH3lurpm
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 2, 2020
भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की प्रधानमंत्री कब तक चुप बैठेंगे यह मैं देखता हूं और उनसे जवाब मांगने के लिए दिल्ली पहुंच रहा हूं.GulfHindi.com