Mysuru में नर्सिंग के 72 छात्रों को COVID-19 संक्रमित पाया गया
बुधवार को स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया है कि Mysuru में नर्सिंग के 72 छात्रों को COVID-19 संक्रमित पाया गया है। Deputy Commissioner Bagadi Gautham ने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की अपील की है। Kaveri Nursing hostel के 43 छात्रों और Saint Joseph College 29 छात्रों को संक्रमित पाया गया है।
RT-PCR test नेगेटिव होना आवश्यक कर दिया गया है
यात्रियों के लिए RT-PCR test नेगेटिव होना आवश्यक कर दिया गया है। Mysuru पहले और दूसरे वेव में भी काफी तबाही मची थी। सभी को वैक्सीन लेने और नियमों के पालन की अपील की गई है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियमों को कड़ा कर दिया गया है।