यात्रा नियमों में अब बदलाव
भारत में अब यात्रा नियमों में अब बदलाव किया गया है। नए वेरिएंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। Indian Ministry of Health and Family Welfare (MOHFW) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए निर्देश दिए गए हैं। SARS-CoV-2 (B.1.1.529; named Omicron) को देखते हुए यह सारे निर्देश दिए गए हैं।
नियम 1 दिसंबर, 2021 से लागू
World Health Organisation (WHO) ने कहा है कि यह वेरिएंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है। यह नियम 1 दिसंबर, 2021 से लागू हो जाएगा। पिछले 14 दिन का ट्रैवल डिटेल, online Air Suvidha portal –https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration पर self-declaration form जमा करना होगा। साथ ही 72 घंटे के अंदर का किया हुआ negative COVID-19 RT-PCR टेस्ट अपलोड करना होगा।
सभी का Thermal screening भी करना होगा
United Kingdom, South Africa, Brazil, Botswana, China, Mauritius, New Zealand, Zimbabwe, Singapore, Hong Kong और Israel जैसे देशों को अतिरिक्त नियमों का भी पालन करना होगा। सभी को अपने फोन में Aarogya Setu app डाउनलोड करना होगा। वहीं सभी का Thermal screening भी करना होगा।