1 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया जाने वाले व्यक्ति में Delta Plus variant पाया गया
भारत में कोरोना मामलों में कमी आई है लेकिन डेल्टा प्लस के खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। शनिवार को सूरत नगर निगम ने बताया कि 1 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया जाने वाले व्यक्ति में Delta Plus variant पाया गया है। Surat Municipal Corporation Commissioner Banchhanidhi Pani ने बताया कि वह व्यक्ति home isolation के दौरान ठीक भी हो गया।
डेल्टा प्लस वेरिएंट का मिलना चिंताजनक
वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल में डेल्टा प्लस वेरिएंट का मिलना चिंताजनक है। मंत्रालय ने कहा है कि सख्ती बरत कर कोरोना को कमजोर करना काफी आवश्यक है। पहले से लगाए गए नियमों को और प्रभावकारी बनाना होगा।
इस बाबत लापरवाही दिखाते हैं तो कोरोना की तीसरी लहर भी भयावह साबित हो सकती है
अगर अभी से भारत सरकार और पब्लिक अगर इस बाबत लापरवाही दिखाते हैं तो कोरोना की तीसरी लहर भी भयावह साबित हो सकती है। तीसरी लहर को कमजोर करने के लिए नियमों का पालन, वैक्सीन लगाना, मास्क लगाना जैसे आदि नियमों का पालन आवश्यक होगा।