31 अगस्त तक पाबंदी
भारत DGCA ने आज बताया कि international passenger flights पर 31 अगस्त तक पाबंदी होगी। यह फैसला मौजूदा कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। इससे all-cargo operations के उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 23 मार्च 2020 से ही बंद कर दिया था
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 23 मार्च 2020 से ही बंद कर दिया था लेकिन अपने लोगों के सुरक्षा के लिए वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय “air bubble” arrangements के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
— DGCA (@DGCAIndia) July 30, 2021
24 देशों के साथ air bubble pacts है
भारत ने US, the UK, the UAE, Kenya, और Bhutan सहित 24 देशों के साथ air bubble pacts है। बता दें कि एयर बबल पैक्ट के तहत, दो देशों के बिच विशेष उड़ानों के संचालन की अनुमति होती है।