31 अगस्त तक पाबंदी

भारत DGCA ने आज बताया कि international passenger flights पर 31 अगस्त तक पाबंदी होगी। यह फैसला मौजूदा कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। इससे all-cargo operations के उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 23 मार्च 2020 से ही बंद कर दिया था

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 23 मार्च 2020 से ही बंद कर दिया था लेकिन अपने लोगों के सुरक्षा के लिए वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय “air bubble” arrangements के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

24 देशों के साथ air bubble pacts है

भारत ने US, the UK, the UAE, Kenya, और Bhutan सहित 24 देशों के साथ air bubble pacts है। बता दें कि एयर बबल पैक्ट के तहत, दो देशों के बिच विशेष उड़ानों के संचालन की अनुमति होती है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.