फिर से एक ऐलान
भारत ने बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए फिर से एक ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को Aviation regulator DGCA ने यह बताया कि international commercial passenger flight सेवा को 31 मार्च तक निलंबित कर दिया है। वहीँ यह भी कहा गया है कि परिस्थिति के अनुसार कुछ उड़ानों को चुनिंदा रूट पर चलाया जाएगा।
Cargo flights और DGCA के द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर यह नियम लागु नहीं होगा
लेकिन गौर करने वाली बात यह होगी कि cargo flights और DGCA के द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर यह नियम लागु नहीं होगा। गौरतलब निलंबन के दौरान भारत ने कुछ चुनिंदा देशों जैसे कि UAE, केन्या, भूटान और फ्रांस आदि के लिए बंदे भारत मिशन और एयर बबल एग्रीमेंट के तहत उड़ानों का संचालन किया था।