भारत के सिविल एविएशन मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री उषा पाढी आज एक नया बयान ट्विटर के जरिए जारी करते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लिया गया है और नए गाइडलाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आगमन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. और उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट की जो तस्वीरें भी साझा की.
भारत में अब इंटरनेशनल फ्लाइट को खोलने या इससे संबंधित जल्द ही सार्वजनिक निर्णय जारी किया जा सकता है और चुकी बाकी सारे देश धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जगह दे रहे हैं क्योंकि और कुछ दिन उड़ाने बंद रही तो विमान कंपनियों को इतना बड़ा नुकसान होगा कि उससे उबर पाना एक नई समस्या हो जाएगी.
Visited @DelhiAirport to review the preparatory arrangements for implementation of revised guidelines issued by @MoHFW_INDIA for international arrivals. Collaborative efforts of airports & airlines are reinvigorating the confidence of passengers. #IndiaFliesHigh #SabUdenSabJuden pic.twitter.com/8dmC5OlAkU
— Usha Padhee (@ushapadhee1996) August 5, 2020
संयुक्त अरब अमीरात संग कई ऐसे देश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य रूप से संचालित करने के लिए कदम आगे बढ़ा चुके हैं. और डब्ल्यूएचओ ने भी कहा है की पूर्ण कृपा एकदम से खात्मा करने के लिए कोई स्पेशल चीजों की उम्मीद करना बेईमानी होगी और सब देशों को समझना होगा किसके साथ कैसे निपटा जाए और आगे बढ़े.
GulfHindi.com