भारत से दुबई के लिए मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन भेजकर भारत ने भारत और यूएई के बीच के मैत्री को और प्रगाढ़ कर दिया है. भारत इकलौता ऐसा देश है जहां पर अपने वैक्सीन बनाने के साथ ही अपने देश में उपभोग करने के साथ ही अपने मित्र देशों को तोहफे में वैक्सीन भेजा है.
आज दोपहर भारत में बनी हुई कोरोना वैक्सीन दुबई पहुंची
मंगलवार यानि कि आज दोपहर भारत में बनी हुई कोरोना वैक्सीन दुबई पहुंची। India’s External Affairs Minister S.Jaishankar ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “Made in India vaccines reach Dubai. A special friend, a special relationship,”. वहीँ vaccine diplmacy drive में भारत ने फिलहाल ही ओमान को भी 100,000 anti-Covid shots भेजे हैं।