सऊदी अरब के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ़ सिविल डिफेंस ने अपने निवासियों और देश में रह रहे प्रवासियों के साथ-साथ कंपनियों को भी निर्देश दिया है कि वह ज्यादा सतर्क रहें. सऊदी अरब के मेट्रोलॉजी विभाग ने आज मंगलवार से लेकर शनिवार तक मौसम की बेरुखी होने का अंदेशा दिया है.
विभाग ने बताया है कि सऊदी अरब के कई इलाके खासकर रियाद, मक्का, मदीना, पूर्वोत्तर क्षेत्र, कासिम, ताबुक, हेल, उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्र और अल जवफ मैं हल्के से लेकर मध्यम बारिश और तेज हवा चलेंगी.
मौसम विभाग ने खासकर के जोर देकर कहा है कि कई इलाकों में काफी गंभीर बारिश हो सकती है जिसके वजह से उन कंपनियों को सतर्क रहने और अपने कामगारों को सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट रहना होगा जिनके कामगार बाहरी क्षेत्र में कार्य करते हैं.