भारत में नए बजट के पेश होने के साथ ही यहां पर रहने वाले वैसे लोगों के लिए एक तोहफा दिया गया है जो विदेशों में काम करते हैं या जिनका आना जाना लगा रहता है. नए बजट में प्रवासी कामगारों के लिए नए तोहफे दिए गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा है कि इसी साल से भारत में इलेक्ट्रॉनिक चिपयुक्त पासपोर्ट जारी करना शुरू किया जाएगा जिससे कि भारतीय लोगों को विदेशों में इमीग्रेशन काउंटर पर ज्यादा वक्त नहीं बिताना होगा.
इससे पहले भी भारत में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के द्वारा सरकारी प्रेस में इसकी प्रिंटिंग की तैयारी शुरू की जा चुकी है.
जल्द ही नए पासपोर्ट चिप आधारित हो जाएंगे और पुराने पासपोर्ट यथावत काम करते रहेंगे हालांकि उनका रिन्यू करवाने के उपरांत उन्हें उपयुक्त पासपोर्ट की नई चिप आधारित कॉपी सौंपी जाएगी.