लाखों भारतीय कामगार जाते हैं खाड़ी देश
भारत से लाखों की संख्या में कामगार खाड़ी देश में रोजी रोटी कमाने के लिए जाते हैं। उनके आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए एयरलाइन की तरफ से कई तरह की कोशिश की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार भारत से ओमान आवागमन के लिए कई एयरलाइन ने अपने विमानों को जोड़ा है।
की गई डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा
बताते चलें कि IndiGo ने Chennai से Muscat के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी आराम मिलने वाला है। वहीं Oman Air ने भी भारत के लिए विमानों को जोड़ने का घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है कि Lucknow और Thiruvananthapuram, दो भारत के दो प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा Chittagong (Bangladesh) और Maldives के लिए भी उड़ानें शुरू की जायेंगी।
इसके अलावा कई रूट पर मिल रही है सेवा
Chennai-Muscat flight के अलावा भी IndiGo एयरलाइन भारत के कई स्थानों के लिए उड़ानों की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसमें Abu Dhabi-Hyderabad, और Abu Dhabi-Chennai शामिल है जहां डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा भी भारत के कई स्थानों से ओमान के लिए विमानों का संचालन जारी है।