अगले महीने से National Highways(NHs) और Expressways पर चलना होगा महंगा
1 अप्रैल से टॉल टैक्स को लेकर वाहन चालकों को झटका लगने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक National Highways(NHs) और Expressways पर अगले महीने से सफर महंगा होने वाला है। National Highway Authority of India (NHAI) की तरफ से टॉल टैक्स में 5 से 10 फीसदी की वृद्धि की जाएगी।
वहीं टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के अंदर रहने वाले लोगों को मासिक पास उपलब्ध करा उनसे कम दरें वसूली जाती हैं, लेकिन इसमें भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी की खबर है।
5 से 10 फीसदी बढ़ाया जाएगा टॉल टैक्स
बताते चलें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि कार और हल्की वाहनों पर 5 फीसदी और भारी वाहनों पर 10 फीसदी टॉल टैक्स की घोषणा की जाएगी। National Highways Fee (Determination of Rates and Collection) Rules, 2008, के तहत हर साल 1 अप्रैल से टॉल टैक्स की नई दरें लागू की जाती हैं। इस बार भी 1 अप्रैल से बढ़ी हुई टॉल टैक्स की नई दरें लागू की जायेंगी।
यह भी कहा गया है कि अभी फिलहाल ही चालू हुई Delhi-Mumbai Expressway पर भी टॉल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। Eastern Peripheral एक्सप्रेसवे और Delhi-Meerut एक्सप्रेसवे के टॉल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी।