आज से उड़ान का संचालन शुरू:
भारत में आज से ओमान के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. भारत की वायु यान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा किया. जो भी प्रवासी कामगार वापस अपने काम पर ओमान लौटना चाहते हैं वह अब आसानी से लौट सकते हैं.
AirIndia Express से ले सकते हैं टिकट:
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट ने कहा की यात्री टिकट अधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से ले सकते हैं और भारत से ओमान की यात्रा बेझिझक कर सकते हैं.
#FlyWithIX : Bookings Open!
India 🔁Oman
Log on to https://t.co/UMZN7B17EU to purchase tickets.
Get the detailed schedule of flights in October 2020 at https://t.co/YfcjitNzhA. pic.twitter.com/AqrwQNC2Ha
— Air India Express (@FlyWithIX) October 1, 2020
दुबई के लिए सेवा हैं चालू:
दुबई के लिए और संयुक्त अरब अमीरात के अन्य एयरपोर्ट के लिए भी उड़ाने उपलब्ध हैं लेकिन उड़ान भरने से पहले वहां पर के स्थानीय नियमों के अनुसार शर्तें पूरी करनी आवश्यक है.
सऊदी अरब के लिए अभी नही हैं उड़ान की सुविधा:
सऊदी अरब के लिए भारत से उड़ान भरना अभी संभव नहीं है और सऊदी अरब के प्रतिबंध 31 दिसंबर को समाप्त होंगे उसके उपरांत सऊदी अरब के लिए भी उड़ान शुरू होने के आसार सोचे जा सकते हैं.GulfHindi.com