सऊदी अरब में नया शाही आदेश लागू.
सऊदी अरब में एक सा ही आदेश जारी किया गया है जिसमें टैक्स के फेरबदल की पुष्टि की गई है. सऊदी अरब के शासक किंग सलमान ने शुक्रवार को आज एक नया शाही आदेश जारी किया जिसमें नए टैक्स सिस्टम को लागू किया गया.
जाने नया टैक्स में किया गया बदलाव.
अब सऊदी अरब में रियल स्टेट से जुड़े हुए वित्तीय लेनदेन पर 15% का वैल्यू ऐडेड टैक्स अर्थात VAT नहीं लगेगा. लेकिन उसके जगह पर अब 5% टैक्स के रूप में सारे प्रॉपर्टी डीलिंग में हुए लेनदेन पर देना होगा.
सऊदी अरब में नया शाही आदेश लागूँ, अब लगेगा 5% टैक्स, शुक्रवार से ही किंग सलमान ने किया लागूँ https://t.co/fF8nFfNmzC
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) October 2, 2020
सऊदी अरब में टैक्स कम से लोगों में बढ़ेगी ख़रीददारी की भावना.
सऊदी अरब के शासक किंग सलमान के इस कदम से जहां एक ओर कर का भार कम होगा वहीं लोगों में खर्च करने की इच्छा शक्ति बढ़ेगी और कोरोनावायरस के वजह से मंद पड़ी रियल स्टेट व्यापार में तेजी की उम्मीद की जा सकती है.GulfHindi.com