राजधानी बुरी तरह से जूझ रही है
वायु प्रदूषण के कारण भारत की राजधानी बुरी तरह से जूझ रही है। दिल्ली में स्कूल को अब अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं लोगों को घर से ही काम करने के आदेश दिए गए हैं।
हर साल सर्दी में दिल्ली का यही हाल होता
बताते चलें कि हर साल सर्दी में दिल्ली का यही हाल होता है। इस बाबत दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। लेकिन बाद में एयर क्वालिटी देखते हुए Air Quality Management ने सभी शिक्षण संस्थान को अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
राज्यों में पराली जलाने के बाद यहां हर साल यही स्थिति होती है
अगल बगल के राज्यों में पराली जलाने के बाद यहां हर साल यही स्थिति होती है और बाकी की कसर त्योहारों में लोगों की मस्ती पूरी कर देती है। प्रदूषण का स्तर इस कदर भयावह हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार को प्रदूषण लॉकडाउन के बारे में विचार करना चाहिए।