नई तकनीक की सीटी स्कैन की सुविधा दी जाएगी

अब अबू धाबी में मरीजों को नई तकनीक की सीटी स्कैन की सुविधा दी जाएगी। मंगलवार को Abu Dhabi Health Services Company (SEHA) के द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि Al Ain के Oud Al Touba Diagnostic and Screening Centre मे यह सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा शनिवार से गुरुवार सुबह 7 से रात 10 : 30 बजे दी जाएगी।

सीटी स्कैन की मदद से जल्दी रिपोर्ट देने में आसानी होती है

Dr Hesham Al Gazzar ने बताया है कि सीटी स्कैन की मदद से जल्दी रिपोर्ट देने में आसानी होती है। यह pulmonary, gastrointestinal, orthopaedic, neurological disorders sinuses, ear, nose, और throat abnormalities का पता लगाने में मदद मिलेगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment