कोरोनावायरस की नई वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है और इसके साथ ही भारत ने भारत और यूके के बीच में 8 जनवरी से वायुयान सेवाओं को पुनः शुरू करने जा रहा है इस बात की जानकारी अभी से कुछ समय पहले भारत के सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया.
भारत के उड्डयन मंत्रालय ने एक ट्वीट के जवाब में कहा कि अब 28 देशों जिसमें सऊदी अरब भी शामिल है वहां से एयर बबल एग्रीमेंट के तहत हवाई सेवाएं दोबारा शुरू करने के लिए बातचीत दूतावास के जरिए अंतिम चरण में है जल्द ही खुशखबरी भारतीय प्रवासी नागरिकों को मिलेगी.
Flights between India and UK to resume from January 8, Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri informed on Friday.
इस मामले की और ज्यादा जानकारी देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने अपने मीडिया बयान में कहा कि भारत और यूके के बीच में Flight सेवाएं 8 जनवरी से शुरू तो होंगी लेकिन 23 जनवरी तक 15 फ्लाइट प्रति सप्ताह उड़ान भरेंगे.
उड़ान सेवाएं दिल्ली मुंबई बेंगलुरु और हैदराबाद से केवल उपलब्ध होंगी. इस मामले में और ज्यादा जानकारी भारत की DGCA जल्द ही जारी करेगा.