भारत सरकार ने चार्टर्ड फ़्लाइट की सेवा को हरी झंडी दे दी हैं. इसके लिए अब कंपनिया सीधा फ़ॉर्म भरकर CGIDUBAI को भेज सकती हैं ताकि उनके कम्पनी के कामगार को वापस देश कम्पनी के द्वारा व्यवस्थित FLIGHT से भेजा जा सके. इसके लिए कम्पनी को दो जगह से केवल NOC लेना हैं जिसमें भारत सरकार का उड्डयन मंत्रालय और वो राज्य सरकार जहा flight लैंड करेगी.
कम्पनी को 7 दिन का Quarantine का पैसा भी वहन करना होगा और flight से जा रहे अपने सारे कामगारों की लिस्ट CGIDUBAI को सौपनी होगी. उसके लिए एक excel फ़ॉर्मैट बनाना होगा जो नीचे दिया गया हैं.
कम्पनियाँ कामगारों से चार्टेड flight के नाम पे कोई पैसा नही ले सकती हैं, और नही किसी को चार्टेड flight में सीट के लिए पैसे देने की सलाह आम जन को दी गयीं हैं. CGIDUBAI ख़ुद लिस्ट जारी करेगी और उसके उपरांत ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी.
GulfHindi.com