India Smartphone Market Leaders: भारत के अंदर 2023 के तीसरे क्वार्टर यानी की जुलाई से लेकर सितंबर के बीच टोटल जितने भी स्मार्टफोन बिके हैं, इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में, उनकी टोटल डिटेल सामने आ गई है। इस आर्टिकल में टॉप 10 स्मार्टफोन कंपनी के बारे में बताया गया है, जिनके सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बिकते हैं।
India Smartphone Market Leaders: पहले नंबर पर सैमसंग कंपनी है
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सैमसंग कंपनी है, जिसके भारत में सबसे ज्यादा फोन बिकते हैं, 2023 के तीसरे क्वार्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 16.02% है, दूसरे नंबर पर रियलमी कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 2023 के तीसरे क्वार्टर में 15.1% है। तीसरे नंबर पर वीवो कंपनी है, जिसका 2023 के तीसरे क्वार्टर में मार्केट शेयर 13.9% है।
चौथे नंबर पर शाओमी कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 11.7% है, 2023 के तीसरे क्वार्टर में और पांचवें नंबर पर ओप्पो कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 9.9% है 2023 के तीसरे क्वार्टर में और छठे नंबर पर वनप्लस कंपनी है, जिसका 6.02% मार्केट शेयर है, 2023 के तीसरे क्वार्टर में।
सातवें नंबर पर पोको कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 5.7% है। आठवें नंबर पर एप्पल कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 5.5% है। नवें नंबर पर इंफिनिक्स कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 3.5% है और दसवें नंबर पर टेक्नो कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 2.9% है 2023 के तीसरे क्वार्टर में।
जरूरी सूचना: इन सभी डाटा को इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन यानी कि (IDC) ने रिवील किया है जो की लीडिंग टेक मीडिया डाटा और मार्केटिंग सर्विस कंपनी है भारत के अंदर, जो इन स्मार्टफोन सेल इनसाइट को रिलीज करती है।