एजेंट के चक्कर में आकर कई प्रवासी खाड़ी देशों में फंस कर रह जाते हैं
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गलत एजेंट के चक्कर में आकर कई प्रवासी खाड़ी देशों में फंस कर रह जाते हैं। ऐसे प्रवासियों की समय समय पर मदद की जाती है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।
वह बुरी स्थिति में वहां सात महीने से फंसे रहें
मिली जानकारी के अनुसार गलत नौकरी का दिलासा देकर पीड़ितों को एजेंट विदेश लेकर गए थे। लेकिन वहां उन्हें नौकरी नहीं दिया गया। वह बुरी स्थिति में वहां सात महीने से फंसे रहें। Aim India Forum ने बताया कि सात महीने के बाद लोगों को भारत ला दिया गया है।
This week we assisted total nine Indian citizens to travel India on outpass who were stranded for 7 months after being duped by the fake job agents.
Repatriation 231@cgidubai @pbskdubai @meaMADAD @HelplinePBSK pic.twitter.com/OyeSZUOd7A— Aim India Forum (@aimindia_forum) January 13, 2022