वायरस का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्ट कराना जरूरी
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि वायरस का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्ट कराना जरूरी है। सैंपल लेने के तीन घंटे बाद ही टेस्ट का रिजल्ट मिल जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इस टेस्ट के कारण पहले ही वायरस की जानकारी मिल जाती है और संक्रमण को रोका जा सकता है।
सऊदी में कुल 599,044 संक्रमित पाए गए
बताते चलें कि सऊदी में 5,499 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। 2,078 मरीज़ ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 53,384,336 टीके दिए गए हैं। मंत्रालय ने सभी से वैक्सीन लेने की अपील की गई है। अब बच्चों को भी वैक्सीन देना शुरू हो गया है। अब सऊदी में कुल 599,044 संक्रमित पाए गए हैं।