INDIA UAE AIRLINE SERVICE RESUMING: संयुक्त अरब अमीरात ने भारतीय प्रवासियों के प्रवेश पर 24 अप्रैल से 10 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था इसके बाद यह सेवाएं 5 मई शुरू होने वाले हैं. अब इस संबंध में नए फ्लाइट के टिकट इत्यादि को लेकर जानकारियां सामने आ गई हैं.
भारत के उड़ान कंपनियां 5 मई से संयुक्त अरब अमीरात के लिए भारत से यात्रा शुरू कर रहे हैं और इसके लिए टिकट के दाम लगभग 7000 दिरहम से ऊपर जा चुके हैं ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस वक्त टिकट बुक करने के लिए भारी संख्या में भारतीय प्रवासी एयरलाइन कंपनियों को रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
इस वक्त भारत में ऐसे लाखों परिवार हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में कार्य करते हैं और उनका वीजा अगले कुछ दिनों में Renew करना है या अन्य काम के वजह से उन्हें तुरंत संयुक्त अरब अमीरात में अगले कुछ दिनों में कंपनियों में योगदान देना है ऐसे सारे लोग खुल रहे फ्लाइट को एक मौका समझकर बुक कर रहे हैं क्योंकि उनमें यह अभी डर व्याप्त है कि न जाने फिर से कब संयुक्त अरब अमीरात भारत को प्रतिबंधित सूची में डाल दें.
ध्यान दे किराया पर:
May 5 one-way business class airfare starting from Rs146,000 (Dh7,170)
One-way airfare same route starts from Rs35,200 (Dh1,730) on May 6
Air India’s airfare on the Mumbai-Dubai route on May 5 starts from Dh590
Dh369 में भी कुछ अन्य AIRLINE कम्पनियों में उपलब्ध हैं.