भारत से वपास नही आ पा रहे हैं दुबई.
गर्मी की छुट्टियों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बड़ी संख्या में स्वदेश लौटे भारतीय छात्र और कामगार अपने स्कूल और कम्पनी वापस नहीं लौट सके हैं। इसकी बड़ी वजह त्योहारों के दौरान हवाई जहाज का किराया बढ़ना बताया जा रहा है।
बढ़ गया 50% किराया.
कोच्चि, चेन्नई, बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई से यूएई के फ्लाइट टिकट पिछले महीने की तुलना में 45 से 50 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। शारजाह इंडियन स्कूल के प्रिंसिपलु के अनुसार ग्रीष्मावकाश के बाद शुरू हुए सत्र में बच्चों की उपस्थिति कक्षा में काफी कम रही है। दूसरी ओर कोविड भी इसकी वजह है। भारत से जो छात्र पहुंच चुके हैं, स्कूल जॉइन करने से पहले उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आनी जरूरी है।
मार्जिन लेकर भी नही लौट सकते हैं सस्ते में.
अभी मौजूदा किराए की बात करें तो advance flight booking uae करने पर भी airline के द्वारा दिखाए जा रहे किराए समान्य दिनो से काफ़ी ज़्यादा हैं. इसके वजह से आमलोगों को UAE Return होने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा हैं.