कहा गया था कि भारत से दुबई के लिए उड़ानों का संचालन 23 जून से शुरू हो जाएगा
Dubai’s Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने कहा था कि भारत से दुबई के लिए उड़ानों का संचालन 23 जून से शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बाबत एयरलाइन के द्वारा कुछ खास अपडेट नहीं दिया गया है।
वहीँ मिली नई जानकारी के अनुसार UAE के General Civil Aviation Authority, in a Notice Issued to Airmen (NOTAM) ने बताया है कि अब भारत समेत कुल 14 देशों से उड़ानों का संचालन 21 जुलाई, 2021 तब स्थगित कर दिया गया है।
भारत के अलावा इस लिस्ट में शामिल देशों के नाम कुछ इस प्रकार हैं :
Liberia,
Namibia,
Sierra Leone,
Democratic Republic Of Congo,
Uganda,
Zambia,
Vietnam,
Pakistan,
Bangladesh,
Nepal,
Sri Lanka,
Nigeria और
South Africa
किन्हें मिली है छूट ?
Cargo flights, business और charter flights को इस पाबंदी के बाहर रखा गया है। इसके अलावा छूट प्राप्त समूहों को भी यात्रा की छूट है।