इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर भारत में भी अब लगातार नरम रुख अपनाया जाने लगा है और हाल ही में भारत के उड्डयन मंत्रालय ने अमेरिका के सारे वायुयान सेवाओं को भारत में 23 जुलाई से आवाजाही की अनुमति दे दी है.
भारत सरकार ने कोरोनावायरस के मध्य नजर सारे अंतरराष्ट्रीय वायुयान सेवाओं को रोक दिया था और इसके साथ ही केवल फंसे हुए नागरिकों को राहत मुहैया कराने के लिए वंदे भारत मिशन का आगाज किया था लेकिन चार्टर्ड फ्लाइट के ऊपर भारत की नीति साफ नजर नहीं आ रही थी जिसकी वजह से अरब देशों में काफी इसको लेकर भारत के नीतियों की तू तू भी हुई थी.
भारत के सिविल एविएशन मंत्री ने कहा कि हम लगातार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए आगे कार्य कर रहे हैं और पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और जर्मनी के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरा कर आगे बढ़ रहे हैं. बहुत जल्द ही अन्य देशों से भी अंतरराष्ट्रीय हवाई हवाई सेवाएं शुरू होंगी.
अमेरिका से वायु यातायात सेवाएं अगले सप्ताह से चालू हो जाएंगे और इसके लिए अमेरिका भारत एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट किया जा चुका है. GulfHindi.com
sir,Riyadh to kolkata ka flyit Kb start hoga mera exagit 07/08/2020 ko expair hoga my ky kroo
sir,Riyadh to kolkata ka flyit Kb start hoga mera exagit 07/08/2020 ko expair hoga my ky kroo