कुवैत के 91 साल के शासक अभी अभी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. कुवैत के राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी. Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah का स्वास्थ्य अच्छा था लेकिन एकाएक उनकी हालत बिगड़ गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि यह केवल एक रूटीन मेडिकल चेक अप है, लेकिन वहीं कई विदेशी मीडिया सूत्र इस बात की जानकारी दी है कि वह किस शासक की तबीयत बिगड़ी है जिसके वजह से एक अस्पताल में ले जाना पड़ा.
ट्विटर प्लेटफार्म पर कुवैत के शासक के लिए प्रार्थनाएं शुरू हो गए हैं, सब उनके जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने के लिए अपने संदेश सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं.
Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah 2006 के जनवरी से कुवैत सत्ता संभाले हैं, माननीय ने कई रीजनल समस्याओं को हल किया जिसमें इराक और सीरिया की स्थितियों पर डिप्लोमेटिक रणनीतियां काफी चर्चा में रही थी.GulfHindi.com