सभी का हृदय हुआ प्रफुल्लित
अबू धाबी में बन रहे पहले पारंपरिक पत्थर के मंदिर की खूबसूरती देखते बन रही है। मंदिर का डिजाइन और मूर्तियों को देखकर किसी का भी मन प्रफुल्लित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और बिजनेसमैन जितेन दोषी के साथ बीएपीएस हिंदू मंदिर को देखने के लिए पहुंचे थे। वहां की खूबसूरती और नज़ारा देखकर सभी का हृदय प्रफुल्लित हो गया।
मंदिर के प्रमुख स्वामी ने किया स्वागत
बताते चलें कि इन सभी का स्वागत मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने किया। सभी को ‘सद्भाव की नदियां’ नामक एक प्रदर्शनी में ले जाया गया। इसके बाद अक्षय कुमार ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। मंदिर के चबूतरे के चारों ओर से लेकर देवी-देवताओं के सात शिखरों पर बनी नक्काशी वाकई में भावविभोर करती है। शिल्प कला और भक्ति का ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर मन को शांति मिलती है।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने शेख Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि ‘आप इतिहास रच रहे हैं … आप जो बना रहे हैं वह सिर्फ हमारे समुदाय के लिए नहीं बल्कि मानव जाति के लिए एक सेवा है, ‘प्यार पहाड़ों को भी हिला सकता है’, यह सपनों का सपना है ‘।