Indian Army: इंडियन आर्मी ने 1,850 यूनिट का ऑर्डर प्लेस किया है महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक गाड़ी का. जनवरी 2023 वाले महीने में कंपनी ने 1470 यूनिट डिलीवर किये थे इंडियन आर्मी के लिए इस गाड़ी के. इस नए ऑर्डर के साथ अब इंडियन आर्मी के पास टोटल 3,300 यूनिट हो जाएंगे इस स्कार्पियो फ्लीट में।
Indian Army महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 4WD सिस्टम से लैस होगी
इंडियन आर्मी को जो यह महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी गाड़ी दी जाएगी यह 4WD सिस्टम यानी की फ़ोर व्हील ड्राइव से इक्विप्ड होगी और यह गाड़ी सिंगल डीज़ल इंजन में ऑफर की जाएगी और इस गाड़ी केएक्सटीरियर में नया ओलिव ग्रीन पेंट मिलेगा मैट फिनिश के साथ और ब्लैक क्लेडिंग होगी चारों ओर।
Indian Army स्पेक स्कार्पियो क्लासिक के फीचर्स
यह गाड़ी टॉप स्पेक वैरिएंट पर बेस्ड होगी स्कॉर्पियो क्लासिक के तो इस गाड़ी में काफी अच्छे फीचर ऑफर किए गए हैं जैसे कि टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMS, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलैंप, फॉग लाइट और LED DRLs जैसे फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।