सोना तस्करी की कोशिश
संयुक्त अरब अमीरात से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश आम बात है। इसी तरह की घटना सामने आई है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक भारतीय व्यक्ति को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोने को केमिकल टेस्ट में छुपाकर लाने की कोशिश की थी।
1947 gms yellow coloured chemical paste बरामद किया गया
बताते चलें कि दुबई से सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास 1947 gms yellow coloured chemical paste बरामद किया गया था जिसके जांच के बाद पता चला कि वह सोना है।
कीमत 79.45 lakhs रुपए के करीब
आरोपी के पास 1633.99 gms सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 79.45 lakhs रुपए के करीब है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोशिश अक्सर की जाती रहती है लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद अपराधियों को पकड़ने में तुरंत कामयाब हो जाती हैं।
विदेश से सोना लाने पर लिमिट है, इसकी डिटेल जानने के बाद ही सोना लाने की कोशिश करें।
दुबई से आने वाले जाने नया GOLD लिमिट, इस से ज़्यादा का सोना होगा ज़ब्त, नए नियम जानिए
https://gulfhindi.com/uae-gold-imports-limit-info/
@AirportGenCus arrested 1 Indian pax, who arrived from Dubai, after 1947 gms yellow coloured chemical paste was recovered from him. The extracted gold is 1633.99 gms valued at Rs. 79.45 lakhs approx. Further investigations are ongoing pic.twitter.com/4e9sCcgx12
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) December 31, 2022