सीनियर से लंच की इजाजत नहीं ली थी
2018 में ऑक्सफोर्ड में घटी एक घटना सामने आई है जिसके अनुसार कर्मचारी को काम से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उसने अपने सीनियर से लंच की इजाजत नहीं ली थी। यह घटना रेयान पार्किंसन(Ryan Parkinson) नाम के BMW में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ घटी थी।
नौकरी से निकाल दिया गया
दरअसल, उसने 1 घंटे का ब्रेक लिया और फिर बर्गर किंग में जाकर बर्गर का लुत्फ उठाया। 1 घंटे के बाद जब वो काम पर लौटा तो उसके साथ जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। उसने इसकी सूचना अपने सीनियर को नहीं दी थी और इसीलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
अब मिला 17 लाख रुपए का मुवावजा
इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद अब पीड़ित को मुआवजा मिला है। कर्मचारी को 17 लाख रुपए दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह रेस से संबंधित भेदभाव की तरह है क्योंकि जब दूसरे कर्मचारी ने ऐसा किया था तो उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी।