नेपाल के काठमांडू में एक भारतीय नागरिक को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि नेपाल में अभी फिलहाल जो प्रोटेस्ट चल रहा है उसी के आड़ में इन आरोपियों ने एक डिपार्टमेंटल स्टोर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
पटना का रहने वाला है आरोपी
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रवि रंजन कुमार नामक आरोपी पटना का रहने वाला है। शुक्रवार को हुए प्रोटेस्ट के दौरान इन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इन आरोपियों उस दुकान से व्हिस्की, फ्रूट्स बीयर और मेकअप का आइटम चुराया है। इन आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस के अनुसार प्रोटेस्ट के दौरान तोड़ फोड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। दरअसल अभी फिलहाल नेपाल में राजशाही सता की वापसी के लिए राजशाही समर्थकों के द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा आगजनी तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी किया जा रहा है।