संयुक्त अरब अमीरात में फ्यूल प्राइस को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। सोमवार को यूएई फ्यूल प्राइस कमिटी ने अप्रैल 2025 के लिए नई कीमतों की घोषणा कर दी है। सभी वाहन चालकों के लिए यह जानना जरूरी है ताकि वह एक अपील से नई कीमतों पर ईंधन प्राप्त कर सकें।
कितना चुकाना होगा ईंधन के लिए शुल्क?
बताते चलें कि Super 98 petrol के लिए Dh2.57 प्रति लीटर का शुल्क चुकाना होगा जो कि पिछले महीने मार्च में Dh2.73 था। वहीं Special 95 के लिए Dh2.46 प्रति लीटर का शुल्क चुकाना होगा जो कि पिछले महीने Dh2.61 था। इसके अलावा E-Plus category petrol के लिए Dh2.38 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा जो कि पिछले महीने Dh2.54 था। डीजल के लिए अप्रैल में Dh2.63 का शुल्क चुकाना होगा जो कि पिछले महीने Dh2.77 था।
सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि उन्हें हर तरह से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अगर वह यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करना आपके लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से खतरनाक साबित हो सकता है।