बैंकों में कुछ नियमों में बदलाव होंगे जिन्हें जानना आपके लिए काफी जरूरी
1 अगस्त 2021 से भारत के बैंकों में कुछ नियमों में बदलाव होंगे जिन्हें जानना आपके लिए काफी जरूरी है। personal loans, home loans और credit card payment से जुड़ी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। अब Reserve Bank of India (RBI, the central bank) ने National Automated Clearing House (NACH) के नियमों में बदलाव किया है।
पहले सोमवार से शुक्रवार तक ही दी जाती थी
बताते चलें कि NACH की सेवाएं पहले सोमवार से शुक्रवार तक ही दी जाती थी, लेकिन अब सप्ताह के सातों दिन दी जाएगी। यानि कि आपकी सैलरी छुट्टी के दिन भी आएगी। इसी सेवा के जरिए कई क्रेडिट ट्रान्सफर किए जाते हैं।
चेक बाउंस हुआ तो आप पर पेनाल्टी लग सकती है
आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि चेक जारी होने के बाद अगर खाते में पैसा नहीं होता है और चेक बाउंस हुआ तो आप पर पेनाल्टी लग सकती है। इतना ही नहीं electricity bill, gas, telephone, water, loan EMI, mutual fund investment और insurance premium payment जैसे काम भी इसी के अन्तर्गत आते है।