एक महिने के बच्चे की मौत हो गई
शारजाह में एक महिने के बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह Al Nahda इलाके के एक भारतीय परिवार में यह दुखद घटना घटी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक माता ने बताया कि उन्होंने बच्चे को दूध पिला कर सुला दिया था, जिसके बाद से बच्चा उठा ही नहीं।
बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
देखने में ऐसा लग रहा है कि बच्चें की जान सांस फूलने की वजह से गई है। उसके मुंह से कुछ दूध निकला था। बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बॉडी को forensic laboratory जांच के लिए भेज दिया गया है।