विडियो वायरल हो गया है जिसकी वजह से खलबली मच गई है
सऊदी में सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो गया है जिसकी वजह से खलबली मच गई है। सऊदी अधिकारियों ने मामले की जांच की। जांच में पता चला है कि हिरन को रिजर्व से लाया गया था।
सऊदी wildlife अधिकारियों ने Arabian oryx, deer, ibex, और predators जैसा कि Arabian tiger, lynx, wolf, hyena, और दूसरे endangered species of animals और birds के शिकार पर पाबंदी लगा दिया है।
शिकार सिर्फ लाइसेंस गन के द्वारा ही किया जा सकता है
बताते चलें कि शिकार सिर्फ लाइसेंस गन के द्वारा ही किया जा सकता है। बाकी किसी भी दूसरे तरह से जानवरों का शिकार करना वर्जित है। Al Hurr falcon को छोड़कर हर तरह का falcons का शिकार वर्जित है। वीडियो में दिखाया गया है कि वह अपने परिवार के साथ हिरण का मांस बनाकर खा रहा था।