दिल दहलाने वाली घटना सामने आई
कतर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें bus driver और conductor की लापरवाही के कारण 1 भारतीय बच्ची की मृत्यु हो गई। केरल की 4 वर्षीय Minsa Mariam Jacob, रिकॉर्डर सितंबर को अपने स्कूल बस के अंदर मृत पाई गई। बच्ची का जन्मदिन भी उसी दिन था।
स्कूल जाते समय बच्ची बस में सो गई थी बच्ची
बताया गया कि स्कूल जाते समय बच्ची बस में सो गई थी और ड्राइवर ने कैंपस में बस पार्क करके लॉक कर दिया। 4 घंटे तक बस में बंद रहने के बाद बच्ची को बेहोशी की हालत में पाया गया उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को उचित सजा दी जाएगी। बच्चों के खिलाफ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के बाहर है।