अवैध अबॉर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
सऊदी में एक महिला प्रवासी कामगार को अवैध अबॉर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रियाद में महिला का private medical complex था, जहां वह अवैध काम करती थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने छापेमारी के दौरान महिला और उसकी सहकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एक्सपायर मेडिकल औजार भी बरामद
बताते चलें कि एक अधिकारी ग्राहक बनकर गया और आरोपी महिला ने SR8000 में काम करने को तैयार हो गई। बाद में सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक्सपायर मेडिकल औजार पाया गया है।
इस तरह के आरोप में पकड़े जाने पर कम से कम 6 महीने की जेल और SR100000 का जुर्माना लगाया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि अक्सर इस तरह की जांच की जाती रहती है ताकि अवैध काम करने वालों पर कड़ी नजर बनी रहे और उनकी गिरफ्तारी हो सके।