लोन लेकर जाने वाला था विदेश

लोन लेकर विदेश कमाने जाने को लेकर तैयार बैठे भारतीय टैक्सी ड्राइवर की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लोन की शिकन किसी के भी चेहरे पर साफ देखी जा सकती है, लेकिन इस ऑटो ड्राइवर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि लोन की टेंशन रातों रात छू हो जायेगी।

25 करोड़ रुपये जीतकर अपनी जिंदगी बदल ली

बताते चलें कि श्रीवाराहम में अनूप ऑटो ड्राइवर ने ओणम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रुपये जीतकर अपनी जिंदगी बदल ली है। एक तरफ वह कमाने के लिए मलेशिया जाने वाला था तो दूसरी तरफ किस्मत ने उसे करोड़पति बना दिया है। हालांकि, टैक्स टैक्स कटौती के बाद अनूप को 15 करोड़ 75 लाख रुपये ही मिलेंगे।

घोषणा में केरल के वित्त मंत्री समेत कई अधिकारी शामिल

शनिवार रात उसने टिकट नंबर टीजे-750605 भगवती एजेंसी (Bhagavathy Agency) से खरीदा था। ईनाम की घोषणा में केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल, परिवहन मंत्री एंटनी राजू और वट्टियूरकावु विधायक वी के प्रशांत शामिल थे।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.