पूरी खबर एक नजर,
- ई पासपोर्ट के जरिए मिलेगी यात्रियों को सुविधा
- विदेश मंत्री ने की घोषणा
विदेश मंत्री ने दिया बयान
शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है। घोषणा करते हुए उन्होंने बताया है कि सरकारी पासपोर्ट पर काम शुरू करने वाली है। इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। पासपोर्ट चोरी हो जाने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।
On Passport Day, reaffirm our commitment to keep working to enhance citizen experience and public delivery.
पासपोर्ट दिवस पर नागरिक अनुभव और बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/iOGMRV70IR
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 24, 2022
मिलेगी यात्रियों को सुविधा
बताते चलें कि Central Passport Organization यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “जैसा कि हम इस साल 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस मनाते हैं, हम नागरिक अनुभव के अगले स्तर को देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हैं।”
Artificial Intelligence, Chat-Bot, Big-Data, Advance Analytics आदी का इस्तेमाल करके लोगों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। इससे यात्रियों की डाटा चोरी होने आदि की परेशानी नहीं रहेगी।