अगर आप गाड़ी चला रहे है और पचवे या फिर छठे गेयर के बाद आपसे गलती से रिवर्स गेयर लग जाए तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चलती गाड़ी में रिवर्स गेयर नहीं लग पाता है।
पहले तो मैं यह बताना चाहूंगा कि हमारे गाड़ियों में दो प्रकार के ट्रांसमिशन होते हैं जिसमें से पहला ऑटोमेटिक होता है और दूसरा मैनुअल
- ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आपके दो या अधिक प्रकार के होते हैं
१ ) सीवीटी वाला
२ ) प्लेनेटरी गियर वाला
यह दोनों ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कंप्यूटर के माध्यम से चलाए जाते हैं जो अपने आप नियंत्रण कर गेयर लगाता है तो अगर आप से गलती से रिवर्स गेयर लग जाए तो कंप्यूटर रिवर्स गियर नहीं लगने देगा।
- मैनुअल ट्रांसमिशन में गेयर हम लोग खुद बदलते हैं जो कंप्यूटर के द्वारा निर्धारित नहीं होता पर इसमें ट्रांसमिशन इस तरीके का होता है कि अगर हमारी गाड़ी चल रही हो या फिर किसी भी स्पीड पर हो तो फिर रिवर्स गियर नहीं लगेगा अगर आप गलती से रिवर्स गेयर लगा भी दे तो फिर गाड़ी के ट्रांसमिशन से अजीब सी घर-घर सी आवाज़ आने लगेगी जो कि आपके ट्रांसमिशन से आएगी इस घर आवास का उत्पन्न गेयर के घर्षण की वजह से होगा पर आपका रिवर्स गियर नहीं लगेगा अगर आप तब भी लगाने की कोशिश करेंगे तो फिर आपका ट्रांसमिशन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है पर तब भी रिवर्स गेयर नहीं लगेगा