रियाद में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट
रियाद में भारतीय दूतावास ने सऊदी में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए पब्लिक नोटिस जारी किया है। इस बात की जानकारी की गई है कि नकली सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल एड्रेस के जरिए लोगों को सऊदी से भारत भेजने के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है। यात्रा के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है।
दूतावास ने जारी की है एडवाइजरी
बताते जाने की इस मामले में भारतीय दूतावास के द्वारा एडवाइस की जारी कर लोगों को आगे किया गया है कि अगर वह सऊदी यात्रा करने वाले हैं तो उन्हें बेहद ही सावधान रहना चाहिए। सऊदी ट्रैवल अरेंजमेंट के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है।
बताया गया है कि कई ऐसे भारतीय कामगार है जो सऊदी से भारत आना चाहते हैं लेकिन समय पर ट्रैवल अरेंजमेंट ना होने के कारण परेशान रहते हैं।
https://x.com/IndianEmbRiyadh/status/1775067686638092327?t=zfZ–g2FUQYDhVoh7XMaDw&s=08
सऊदी से भारत भेजने के नाम पर की जा रही है ठगी
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है इसी धारा के भारतीय प्रवासियों के साथ सऊदी से भारत भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि भारतीय प्रवासियों को किसी भी तरह की मदद के लिए भारतीय दूतावास के आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेना चाहिए।