ओमान में भारतीय प्रवासियों के लिए दूतावास की तरफ से जानकारी दी गई है। मस्कट स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय आवेदकों के लिए जरूरी अपडेट जारी किया है। दूतावास के द्वारा passport, Emergency Certificate (EC), और Police Clearance Certificate (PCC) सेवाओं को लेकर एक अपडेट जारी किया गया है।
कुछ समय के लिए सेवाओं पर लगाई जाएगी रोक
दूतावास ने यह बताया है कि 4 अक्टूबर 2024, 20:00 IST से लेकर 6 अक्टूबर 2024, 18:00 ISTतक पासपोर्ट संबंधित सेवाओं पर रोक लगाई जाएगी। सिस्टम अपग्रेड के कारण यह फैसला लिया गया है। इसलिए लोगों को इसके हिसाब से ही आवेदन करना चाहिए।
दूतावास के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि सभी पासपोर्ट संबंधित सेवाओं को कुछ टाईम के लिए रोका जाएगा। यह भी कहा गया है कि वीजा संबंधित सभी सेवाएं चालू रहेंगी इस पर किसी तरह के रोक नहीं लगाई गई है।
वैध कागजात के साथ करें यात्रा
सभी लोगों को यह सुझाव दिया जाता है कि उन्हें वैध पासपोर्ट, वीजा और दुसरे डॉक्यूमेंट के साथ ही यात्रा करनी चाहिए। Entry पॉइंट पर सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहते हैं जो इन सभी कागजात की चेकिंग करते हैं।