युवाओं के लिए भारत सरकार के द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की गई है। गुरुवार 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम लॉन्च किया गया है जिसके तहत युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप प्रदान किया जाएगा। Budget 2024-25 में स्कीम की घोषणा की गई है जिसके लिए 800 करोड रुपए का बजट अलॉट किया गया है।
कब से कब तक कर सकते हैं पंजीकरण?
बताया गया है कि इस प्रोग्राम के इच्छुक युवा 12 से लेकर 25 अक्टूबर तक Ministry of Corporate Affairs (MCA) की portal: pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सिलेक्शन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक चलेगी। वहीं इंटर्नशिप ऑफर 8 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक चलेंगे।
आवेदक को उम्र 21 से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही उसके पास High School या Higher Secondary certificate, ITI diploma, BA, BSc, BCom, BCA, या BBA जैसी डिप्लोमा डिग्री भी होनी चाहिए। चुने गए आवेदकों को प्रति महिना 5 हज़ार रुपए आर्थिक मदद, 4,500 रूपए सरकार की तरफ से मदद और 500 रुपए CSR funds के तौर पर दिए जायेंगे।