एक नजर पूरी खबर
- नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
- 84 साल की उम्र में हुआ निधन
- आरआर अस्पताल में ली अंतिम सांस
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर साझा की है। बता दें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत आज सुबह से ही बहुत खराब चल रही थी। पिछले कई दिनों से उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।
President Ram Nath Kovind condoles death of former President Pranab Mukherjee. pic.twitter.com/bth7mbYkSv
— ANI (@ANI) August 31, 2020
बता दे प्रणब मुखर्जी का इलाज आर्मी अस्पताल में चल रहा था फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से सेप्टिक शॉक में थे। प्रणब मुखर्जी काफी लंबे समय से गहरे कोमा में थे और उन पर डॉक्टरों की एक बड़ी टीम निगरानी बनाए हुए थी। अस्पताल की ओर से जारी बयान में लगातार यही कहा जा रहा था कि प्रणब मुखर्जी की हालत में लगातार गिरावट आ रही है।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में आज शाद उनका निधन हो गया।
GulfHindi.com