vande bharat mision

कोरोनाकाल में खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिससिला जारी है। इसी कड़ी में वंदे भारत मिशन के छठे फेस का आगाज हो गया है। इसी के तहत India in SaudiArabia ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी पूरी जानकारी साझा में की हैै।

अपने ट्वीट में India in SaudiArabia ने  वंदे भारत मिशन के तहत छठे फेज में सऊदी से भारत आने वाली सभी उड़ाने का ब्यौरा जारी किया है।

Image

बता दे छठे फेज में एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों का ब्यौरा दिया गया है।  इसके तहत 1 से 14 सितंबर के तहत आने वाली रियाद, दम्मन, और जेदाह की सभी उड़ाने की पूरी डिटेल दी गई है। बता दे इसका लाभ पहले आओ पहले पाओं के तहत मिलेगा इसलिए जल्द से जल्द पंजीकरण करा अपनी टिकट बुक करांए।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.