35 वर्षीय Neethu Ganesh नामक महिला की मृत्यु
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुबई में एक भारतीय प्रवासी महिला की मृत्यु इलेक्ट्रिक शॉक के कारण हो गई है। यह घटना 14 जून को हुई थी जिसके अनुसार 35 वर्षीय Neethu Ganesh नामक महिला की घर में स्नान करने के दौरान इलेक्ट्रिक शॉक लगने से मृत्यु हो गई।
यह बताया गया है कि उस समय इलाके में पावर कट होने के कारण महिला इमरजेंसी लैंप का इस्तेमाल कर रही थी। अचानक करीब 7.15pm में घर की कामगार को इलेक्ट्रिक शॉक महसूस हुआ साथ ही बाथरूम में स्नान कर रहे Neethu के चिल्लाने की आवाज मिली।
पति ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा
महिला की चीख सुनने के बाद कामगार सहित उसके पति तुरंत बाथरूम की तरफ दौड़े और क्रिकेट बैट का इस्तेमाल कर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। सामने महिला की बॉडी पड़ी थी। पति ने महिला को CPR दिया और तुरंत अस्पताल में कॉल किया।
डॉक्टर की तमाम कोशिश के बावजूद महिला को नहीं बचा सका। इस बात की जानकारी दुबई पुलिस को दी गई और बाथरूम में पड़ा सारा सामान जांच के लिए भेजा गया। महिला की बॉडी को केरल लाया गया और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया।